Link shortener se paise kaise kamaye जाते हैं, इसके बारे में यहां डिटेल्स में बताया गया है। Link shortener को url shortner भी कहा जाता है . दोस्तो इंटरनेट पर link shortner या url shortner से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान है . इंटरनेट पर कई link shortner website मौजूद हैं जिन पर आप काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
url shortener क्या है ?
url shortener website जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस तरह की website हमें किसी भी webpage के link या url को छोटा (short) करने की फैसिलिटी देती हैं . इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी विडियो या किसी website का कोई आर्टिकल हो या अन्य किसी भी प्रकार का कोई data जो इंटरनेट पर होता है . इन तमाम चीजों का एक वेब एड्रेस होता है जिसको लिंक या url कहा जाता है .
जब हमें कोई कंटेंट पसंद आ जाता है तो इन link को ही हम इंटरनेट पर एक दूसरे के साथ share करते हैं . कुछ वेब पेज का लिंक बहुत बड़ा होता है . अगर हम इन long url को short करके भेजें तो उसके लिए हमें url shortener website की मदद लेना पड़ती है . जिससे url short कर दिया जाता है और भेजने में भी आसानी हो जाती है . और इसी के साथ साथ हम url shortener website से पैसे भी कमा सकते हैं .
url shortner website से पैसे कमाना
url shortner website पर पैसे कमाना बहुत आसान है . यहाँ पर आपको सिम्पली अपना account बनाना है . उसके बाद इन website पर आपको एक डैशबोर्ड मिलेगा . जहाँ पर आप किसी भी प्रकार के लिंक को short कर सकते हैं . short किये हुए लिंक जब आप किसी के पास share करते हो तो उसको वही कंटेंट मिलता है जो आपने send किया है . लेकिन जब इन short link पर कोई बंदा click करता है तो आपके share किये हुए कंटेंट तक पहुँचने से पहले उसको कुछ ads दिखाए जाते हैं . और इन्हीं ads का पैसा यह link shortener website आपको देती हैं .
उदहारण के लिए जैसे मुझे youtube पर कोई विडियो अच्छी लगी और मै चाहता हूँ कि यह विडियो मेरा फ्रेंड भी देखे . तो मै सिम्पली उस विडियो का लिंक अपने फ्रेंड को whatsapp के माध्यम से share कर दूंगा . और जैसे ही उस लिंक पर मेरा फ्रेंड click करेगा तो वो विडियो play हो जाएगी . लेकिन अगर मै उस विडियो का ओरिजनल लिंक share ना करके बल्कि url shortener website पर जाकर उसको short कर लेता हूँ . और यह short किया हुआ लिंक उसको भेजता हूँ . तो जब मेरा फ्रेंड उस लिंक पर click करेगा तो विडियो तक पहुँचने से पहले उसको ads देखने को मिलेंगे .
तो आशा करता हूँ कि अब तक आप समझ गए होंगे कि url shortner se paise kaise kamaye . अब यहाँ पर कुछ url shortener website के बारे में बताया गया है . जिनकी मदद से आप कुछ पैसे कमा सकते हैं . यह url shortener website इंटरनेट पर काफी समय से काम कर रही हैं .
1: shrinkearn.com url shortner website से पैसे कमाना
दोस्तों यह url shortner website आपको अच्छा pay करती है . इस website के अनुसार यह आपको 1000 views पर लगभग $20 तक दे देती है . shrinkearn.com पर signup करने के लिए आपको सिम्पली इस website पर जाना है और username और email id के साथ अपना register कर लेंगे . यहाँ से payout करने के लिए आपको paypal account की जरूरत पड़ेगी . और जैसे ही आपके account में minimum $4 हो जाते हैं तो आप अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं .
2: clicksfly.com url shortner website
यह website 2017 से इंटरनेट पर उपलब्ध है और अच्छा काम कर रही है . यहाँ से पैसे कमाना आपके लिए बहुत आसान है . आपको इस website पर जाकर top right corner पर register का बटन मिलेगा . register पर click करके आपको signup कर लेना है . और काम शुरू कर देना है . और जैसे ही आपके अकाउंट में minimum $3 हो जाएँ तो आप paypal या फिर paytm पर अपना पैसा ले सकते हैं .
url shortner website के बारे में कुछ जरूरी बातें
- तो दोस्तों इसी तरह की इंटरनेट पर बहुत सारी url shortner website मौजूद हैं . जहाँ से आप url shortner का काम शुरू कर सकते हैं . आप जिस url shortner website पर काम करना चाहते हैं सबसे पहले उस website के बारे में अच्छी तरह से छानवीन कर लें ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड न होने पाए .
- url shortner website कुछ ऐसी भी होती हैं जो आपको काम देने के लिए कुछ फीस लेती हैं . ऐसी website पर अगल अलग प्रकार के plan होते हैं . जिनके माध्यम से यह कुछ websites आपसे पैसे लेती हैं . लेकिन इनके पास एक free plan भी होता है . तो दोस्तों मेरा Suggestion यह है कि आप शुरू में इनके free plan के साथ काम करें . जब आपको काम सही लगे तो आप बाद में इनके paid plan के साथ जा सकते हैं .
- यह url shortener website या link shortener website कभी कभी ऐसे ads भी दिखा देती हैं जो सबके लिए सही नहीं होते हैं . इसलिए जब आप लिंक को short कर लें तो सबसे पहले अपने किसी browser में search करके देख लें . उसके बाद आप इन link को किसी के भी साथ share कर सकते हैं .
- आप शुरू में उन्हीं websites पर काम करें जिनका minimum payout $5 से कम है . जिससे अगर आपको काम पसंद नहीं आता है तो आपका पैसा फंसेगा नहीं . आप तुरंत अपना पैसा यहाँ से निकाल सकते हैं . और जब मर्जी हो यहाँ से काम करें या ना करें यह आप पर डिपेंड करता है .