अनपढ़ पैसे कैसे कमाए 50,000 रुपये महीना (जाने 5 बेस्ट तरीके)

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए:- अगर आप अनपढ़ हो या कम पढ़े लिखे हो और पैसे कमाने की सोच रहे हो. तो हम यहाँ पर आपको पैसे कमाने के कुछ आइडियाज बताएँगे. आप कम पढ़े लिखे हो और इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो तो इसका मतलब है कि आप थोड़े बहुत पढ़े लिखे हो. अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार जो अनपढ़ है और पैसे कमाने की सोच रहा है. तो आप यह आर्टिकल पढ़कर उनको सुना सकते हो. और यहाँ पर पैसे कमाने के जो तरीके बताये गए हैं इनके माध्यम से अनपढ़ लोग भी पैसे कमा सकते हैं.

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

अगर आप जानना चाहते हो कि अनपढ़ पैसे कैसे कमाये? तो दोस्तों अगर आप अनपढ़ हो या फिर कम पढ़े लिखे हो और पैसे कमाने की सोच रहे हो. तो चिंता मत करो यह आर्टिकल आपको पैसे कमाने के तरीके बताएगा. अक्सर कुछ लोगों की ऐसी सोच होती है कि ज्यादा पैसा, सिर्फ ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही कमा सकते हैं . लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. कभी कभी ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी मेरी तरह लोगों को इंटरनेट पर बैठकर फ्री का ज्ञान देते हैं.

Paise Hindi वेबसाइट का काम है लोगों को पैसे कमाने के नए नए तरीके बताने का फिर चाहे आप कम पढ़े लिखे हो या अनपढ़ हो या फिर ग्रेजुएट. लेकिन यहाँ हम अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बात करने वाले हैं. अनपढ़ लोग भी पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का काम पसंद करते हैं. या फिर कितना मेहनत करके कितना समय अपने काम को दे सकते हैं. उसी के हिसाब से आपको कमाई होती है.

अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने के तरीके

अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने के हमने यहाँ 5 आसान तरीके बताये हैं. जिनके माध्यम से अनपढ़ लोग या कम पढ़े लिखे लोग आसानी से पैसे कमा सकते हैं. अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने के 5 तरीके निम्नलिखित हैं-

1: अनपढ़ व्यक्ति सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए

आजकल जो व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करता है वो सोशल मीडिया पर जरूर कुछ ना कुछ देखकर अपना समय निकालता रहता है. फिर चाहे वो अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा इस सोशल मीडिया का हर कोई दीवाना है. अनपढ़ लोग भी मोबाइल पर बोल कर टाइप करने वाले फीचर (speech to text) का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. इसी फीचर की मदद से अनपढ़ लोग बड़े आसानी से अपने फ्रेंड के साथ चैट भी कर लेते हैं.

और इसी ट्रिक की मदद से आप सोशल मीडिया से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास किसी तरह की कला है. तो उसका प्रदर्शन करके उसकी विडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं और अधिक लोगों से connect हो सकते हैं. जिससे आपको पैसे कमाने में मदद मिलेगी.

अगर आप कॉमेडी विडियो बनाकर youtube पर डालते रहो तो आप अपना youtube channel monitize करा कर भी Youtube से पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जो youtube अनपढ़ लोगों को भी पैसे कमाने का मौका देता है. आपको बस कोई एक पढ़ा लिखा बंदा ऐसा चाहिए जो समय समय पर आपके channel की देखभाल करता रहे.

2: पशु व्यापार करके पैसे कमाना

अगर आपको पालतू पशुओं के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप पालतू जानवरों की खरीद बेच कर सकते हैं. यह काम बहुत आसन है बस इसमें आपको गाय, भैस, बकरी आदि की कीमत का अंदाज़ा होना चाहिए. इसके लिए आपको बड़े गॉंव और कस्वों में साप्ताहिक पशु बाज़ार देखने को मिल जायेंगे.

कुछ शहरों में तो बड़े पैमाने पर वार्षिक पशु मेला भी लगता है जहाँ पर आपको सभी प्रकार के पालतू जानवर खरीदने के लिए मिल जाते हैं. आपको अपनी जानकारी के अनुसार इन जगहों से सस्ते में यह जानवर खरीदना है और महंगा करके ग्राहकों को बेच देना है. दोस्तों इस काम के लिए आपको पशु की सही कीमत की जानकारी का अंदाज़ा होना बहुत जरूरी है. वर्ना इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है.

3: सिलाई का काम करके पैसे कमाना

इस रेडीमेड के दौर में आज भी 40% लोग ऐसे हैं जो अपने कपडे सिल्वा कर ही पहनते हैं. इसके अलावा आप सिलाई का काम कंपनी के लिए भी कर सकते हैं. आपको पहले सिलाई का काम सीखना होगा. फिर आप अपनी खुद की दुकान पर सिलाई का काम कर सकते हैं.

यह एक ऐसा काम है जिसमे आज भी ज्यादा कॉम्पटीशन नहीं है. इसमें आपको भरपूर काम मिलता है. त्यौहार के मौके पर तो सिलाई करने वालों की बहुत अच्छी कमाई हो जाती है. तो आप सिलाई काम काम सीख कर और यह काम अक्र्के पैसे कमा सकते हैं. इस काम में पढाई लिखाई की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.

4: जूते चप्पल बेचने का काम

जूते चप्पल प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है तो आप जूतों की शॉप लगा सकते हैं. यह एक ऐसा काम है जिस में हर समय आपकी सेलिंग होती है. यह काम आप गॉंव या शहर कहीं पर भी कर सकते हैं. इसमें आपको एक दुकान की जरूरत होगी जो आपको किराय पर मिल जाएगी. आप लेडीस और जेन्स दोनों प्रकार की चप्पल और जूते एक ही दूकान में रख सकते हैं.

5: मत्स्य पालन का काम

अनपढ़ व्यक्ति मछली पालन का काम भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको लगभग 2 से 3 बीघा जमीन की जरूरत पड़ेगी. जिसमे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक तालाब बनवाना होगा. इसके लिए आपको एक ट्युवेल की भी जरूरत पड़ेगी जिससे तालाब में पानी भर सके. तालाब तैयार होने के बाद आप इसमें छोटी छोटी मछलियाँ छोड़ देंगे. एक वर्ष के अन्दर मछली आपके तालाब में बेचने के लिए तैयार हो जाती हैं. जिन्हें बेचकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. दोस्तों मछली पालन हेतु सरकार की तरफ से लोन भी मिलता है.

Conclusion

तो दोस्तों यह थे कुछ आइडियाज जिनके माध्यम से आप अनपढ़ या कम पढ़े लिखे होते हुए भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप अनपढ़ हैं तो आपके लिए कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें आप सीख कर फ्री में शुरू कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर आपके लिए ऐसे काम हैं जिनमे आपको पहले थोड़ी बहुत पूँजी लगाने की जरूरत होती है. उपरोक्त बताये गए किसी भी काम को शुरू करने से पहले पूरी उसकी जानकारी जुटा लें ताकि आपको असफलता का सामना ना करना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *