Content Writing se Paise Kaise Kamaye जानिए 5 आसान तरीके

कंटेंट राइटिंग एक ऐसी स्किल है जिसके माध्यम से आप महीने के लाखों रूपिए कमा सकते हैं। तो Content writing se paise kaise kamaye इसके बारे में डिटेल्स में यहाँ जानेंगे। कंटेंट राइटिंग करके आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर भी काम कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसके माध्यम से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। दोस्तो यहां पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीकों की बात करेंगे।

कंटेंट राइटिंग क्या है?

कंटेंट मतलब किसी टॉपिक पर जानकारी की विशेष सामग्री और राइटिंग मतलब लेख। यानि कंटेंट राइटिंग मतलब किसी टॉपिक पर जानकारी लेख लिखना। अगर आपको किसी विषय की अच्छी नॉलेज है और आप एक टाइटल के अनुसार एक अच्छा लेख लिख सकते हैं। इसका मतलब आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं। जैसे- कहानी लिखना, इनफार्मेशन आर्टिकल लिखना, स्क्रिप्ट लिखना, न्यूज़ आर्टिकल लिखना आदि सब कंटेंट राइटिंग ही कहलाता है।

कंटेंट राइटिंग कैसे करें?

एक कंटेंट राइटर को कंटेंट राइटिंग के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखकर कंटेंट लिखना होता है जो निम्नलिखित हैं-

  1. सबसे पहले आपके पास एक कीवर्ड होना चाहिए। जिसके बारे में ही आपको पूरा आर्टिकल लिखना होगा।
  2. जिस भाषा में आपको कंटेंट लिखना है उस भाषा का आपको पूरा ज्ञान होना चाहिए। और कंटेंट में ज्यादातर आसान शब्दों का इस्तेमाल करें।
  3. अपने रीडर को ध्यान में रख कर ही कंटेंट राइटिंग करना चाहिए। कि किस तरह का लेख आपके रीडर पढ़ना पसंद करते हैं।
  4. कीवर्ड के अकॉर्डिंग ही आपको अपने लेख के लिए एक टाइटल लिखना होता है जिसमे आपका कीवर्ड भी शामिल होना चाहिए।
  5. फिर टाइटल के अनुसार आपको हेडिंग के साथ पूरा आर्टिकल लिखना होता है।
  6. कंटेंट में क्या लिखना है यह आपके keyword पर डिपेंड करता है।
  7. पूरा कंटेंट लिखने के बाद एक बार उसको खुद जरूर पढ़ें। ताकि कोई ग़लती हो तो सुधार हो सके।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना

अगर आपको कंटेंट राइटिंग करना आती है या फिर आप इसे सीख कर इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो हम आपको यहां कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएंगे। इसके लिए आपके पास सही जानकारी होना चाहिए। तभी आप कंटेंट राइटिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ हम आपके साथ कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके share करेंगे। जिसकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के तरीके

Content writing से पैसे कमाने के बारे में यहाँ 5 तरीके बताये गए हैं। कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिकल्प मौजूद हैं। आप जैसे चाहे फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कई websites ऐसी हैं जो आपको कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने का मौका देती हैं।

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन की बात करें तो किसी show के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। किसी मैगजीन के लिए भी लिख सकते हैं जो आपको मंथली बेसेस पर रखकर सेलरी देते हैं। यहाँ पर हम आपको Online Content writing se paise kaise kamaye इसके 5 मुख्य तरीके बताएँगे।

(1) अपने ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करना

दोस्तों अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं। तो आपके लिए सबसे बेहतर है कि आप अपने लिए ही कंटेंट राइटिंग करें। इसमें आपको अपना ब्लॉग या website बनाना होती है। जिस पर आपको लगातार आर्टिकल लिख लिखकर publish करते रहना हैं।

धीरे धीर आपका ब्लॉग google पर रैंक करने लग जायेगा। जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लग जायेंगे और उनको जब आपका कंटेंट पसंद आने लगेगा फिर आपको google adsense का approval भी मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस काम में समय तो ज्यादा लगता है लेकिन एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो गया। फिर इसमें आपकी कमाई भी अच्छी हो जाती है।

(2) अपने ग्राहकों के लिए कंटेंट राइटिंग करना

अगर आप दूसरों के लिए कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं। और आप चाहते हैं कि वो इसका आपको पैसा दें तो यह संभव है। यह काम आप फ्रीलांसिंग के तहत कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी freelancing websites हैं जहाँ पर जो पोपुलर ब्लॉग ओनर हैं वो अपने ब्लॉग या website के लिए कंटेंट राइटर hire करते हैं। तो ऐसे में आप उन लोगों के लिए कंटेंट राइटिंग की सर्विस दे सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के लिए यह लोग अच्छा पेमेंट भी देते हैं।

इसके लिए आपको upwork.com या freelancer website पर अपना account बनाना होता है। जब आप यहाँ पर अपना account पूरी तरह से कम्पलीट कर लेते हैं। फिर upwork की तरफ से आपको approval मिलता है। फिर यहाँ पर कंटेंट राइटिंग के लिए ग्राहक आपसे संपर्क कर लेते हैं। freelancer पर आपको approval की जरूरत नहीं होती है। यहाँ पर account बनाते ही आपको काम दिखाई देने लगता है। यहाँ पर आपको ग्राहक से संपर्क करना होता है।

(3) न्यूज़ वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग करना

इंटरनेट पर कई सारी news website और कुछ news app ऐसे हैं जो कंटेंट राइटर को पैसा कमाने का मौका देते हैं। यहाँ पर आपको रोजाना ताज़ा न्यूज़ कंटेंट बना कर publish करना रहता है। इन सभी website और app की अपनी अपनी गाइडलाइन होती है। जिसके अकोउर्डिंग ही आपको यहाँ न्यूज़ कंटेंट publish करना होता है।

इसके लिए आपको News Dog App या Uc News पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है। फिर आपको यहाँ पर एक डेशबोर्ड मिल जाता है। जहाँ से आप रोजाना न्यूज़ कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। जब आपके कंटेंट राइटिंग पर लोग विजिट करने लगते है तो इन site ओनर को उससे कमाई होती है। उस कमाई का कुछ हिस्सा आपको दिया जाता है। यह कमाई किसी भी ads network के थ्रो की जा सकती है।

(4) Quora पर कंटेंट राइटिंग करना

Quora एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में ट्रैफिक आता है। इसका app और website दोनों ही इंटरनेट पर मौजूद हैं। अगर आपको किसी भी विषय पर इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग करना आता है तो आप quora पर भी यह काम करके पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर रोजाना अनेकों Questions Answers और Articles, content writer के द्वारा publish होते रहते हैं। जिसका उनको पैसा भी मिलता है।

इसके लिए आपको क्वोरा पर जाकर अपनी profile बनाना होगी। जब profile कम्पलीट हो जाएगी फिर आपको अपनी profile के अन्दर एक मंच क्रिएट करना होता है। आप यह मंच एक से अधिक भी बना सकते हैं एक ही profile के अन्दर। आप मंच बनाने के बाद तुरंत उसको monitize भी करा सकते हैं। अब आपको इस मंच से ही अपना कंटेंट publish करना होगा। क्वोरा आपके इस कंटेंट पर कुछ ads देखायेगा। जब लोगों को आपका कंटेंट पसंद आता जायेगा तो आपके मंच पर views भी बड़ते जायेंगे। उसी हिसाब से यहाँ पर आप की कमाई भी होती जाएगी।

(5) Guest Post के लिए राइटिंग करना

गेस्ट पोस्ट का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपनी या अपने ब्रांड की पहचान के लिए करते हैं। क्योंकि गेस्ट पोस्ट लिखने वाले लोग अपने कंटेंट राइटिंग में लेखक का नाम और अपनी site का link भी शामिल रखते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपनी website के लिए backlink बनाने में भी करते हैं।

इंटरनेट पर कुछ websites ऐसी हैं जो केवल गेस्ट पोस्ट लिखने वालों के लिए सिर्फ backlink ही ऑफर करती हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ साइट्स ऐसी भी हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका भी देती हैं। अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं तो आपको गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए पैसे मिल सकते हैं।

Conclusion

इंटरनेट पर कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको पहले कंटेंट राइटिंग करना सीखना होगा। धीरे धीरे आप एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बन जायेंगे। इसके बाद आप कंटेंट राइटिंग से इंटरनेट पर लाखों रुपये कमा सकते है।

इंटरनेट पर कंटेंट राइटिंग का काम देने के लिए अगर आपसे कोई पैसा मांगता है तो बिल्कुल न दें। क्योंकि इंटरनेट पर आजकल तरह तरह के फ्रॉड चल रहे हैं। आप जिस website या app पर कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहे सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। और बिना किसी को कोई रूपया दिए ही आप कंटेंट राइटिंग का काम शुरू करने की कोशिश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *