जानिए Facebook Group se Paise Kaise Kamaye (7 बेस्ट तरीके 2025)

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाना

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक ग्रुप क्रिएट करना होगा. अगर आपके पास पहले से ही एक फेसबुक ग्रुप मौजूद है तो आप अपने फेसबुक ग्रुप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके फेसबुक ग्रुप में अधिक संख्या में Members हैं तो आप अपने फेसबुक ग्रुप से महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं.

    फेसबुक ग्रुप क्या है.

    फेसबुक ग्रुप आपकी फेसबुक प्रोफाइल के अन्दर का ही एक ऐसा फीचर है जहाँ पर आप एडमिन बनकर काफी लोगों को जोड़ सकते हैं. जो ग्रुप बनाने वाला होता है उसे Admin कहा जाता है जो अपने ग्रुप को हैंडल करता है. इसके अलावा जितने भी लोग आपके फेसबुक ग्रुप से जुड़े होते हैं उन्हें members कहा जाता है.

    Admin अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ने के लिए उनकी प्रोफाइल पर अपने ग्रुप का लिंक invite के जरिये share कर सकता है. जिससे ग्रुप के मेम्बर्स बढ़ जाते हैं. जब ग्रुप पर 25000 से अधिक एक्टिव मेम्बर्स जुड़ जाते हैं फिर आप अपने ग्रुप से पैसा कमा सकते हैं. आपके ग्रुप पर जितने अधिक मेम्बर्स होंगे आपकी कमाई का चांस उतना ही ज्यादा होगा.

    यह भी पढ़ें:-

    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

    फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के तरीके

    फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के यहाँ 7 तरीके दिए गए हैं-

    1. फेसबुक ग्रुप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना.
    2. फेसबुक ग्रुप पर पेड मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन लगाकर पैसे कमाना.
    3. स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमाना.
    4. फेसबुक ग्रुप पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाना.
    5. फेसबुक ग्रुप पर कोचिंग और ट्रेनिंग देकर पैसे कमाना.
    6. Refer and Earn link से पैसे कमाना.
    7. Paid traffic भेजकर पैसे कमाना.

    दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के कई तरीके मौजूद है. लेकिन यहाँ हमने 7 खास तरीको के बारे में डिटेल्स में बताया है. जिन्हें फॉलो करके आप अपने फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं.

    1: फेसबुक ग्रुप पर एफिलिएट मार्केटिंग करना

    अगर आपके फेसबुक ग्रुप पर 5k से ज्यादा मेम्बर्स हैं तो आप अपने फेसबुक ग्रुप के माध्यम से एफिलियेट मार्केटिंग करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी websites हैं जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा देती हैं.

    एफिलिएट मार्केटिंग website कोई प्रोडक्ट या सर्विस ऑनलाइन बेचने का काम करती हैं जैसे eCommerce websites और domain hosting प्रोवाइडर website यह लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा देती हैं.

    इसके लिए आपको किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग website पर अपना account बनाना होता है. फिर वहां पर उपलब्ध कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक आपको अपने फेसबुक ग्रुप में share करना होता है. जब भी आपका कोई मेम्बर उस लिंक पर click करके कुछ खरीदता है तो आपको उसके लिए अच्छा कमीशन मिलता है.

    2: फेसबुक ग्रुप पर पेड मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन

    अगर आपका ग्रुप किसी ऐसे विषय पर है जो लोगों की जरूरत के लिए हो और आपको उसकी अच्छी जानकारी है. तो आप अपने ग्रुप पर एक subscription लगा सकते हैं. जब भी आपके ग्रुप में कोई नया मेंबर जुड़ता है तो उसको एक फीस देना होती है. जिसे आप निर्धारित करते हैं. उसके लिए आपको अपने फेसबुक ग्रुप पर वैल्युएबल कंटेंट share करना पड़ता है.

    यह काम तभी संभव हो सकता है जब आपके पास कोई ऐसी स्किल है जिसे अन्य लोग भी सीखना चाहते हैं. तब लोग आपके ग्रुप में ऐड होने के लिए subscription देने के लिए तैयार हो जाते हैं. आपको अपने subscription fee अपने कंटेंट की क्वालिटी के हिसाब से रखना होती है.

    3: स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन

    जब आपका ग्रुप काफी पोपुलर हो जाता है तो आपके लिए पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं. जिनमे आप स्पॉन्सरशिप और कुछ मशहूर ब्रांड के प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए यह लोग खुद ही आपसे कांटेक्ट करते हैं. आपको उनके बताये गए तरीके के अनुसार ब्रांड का प्रचार करना होता है. जिसका आपको यह ब्रांड या कंपनी वाले लोग पैसा देते हैं.

    4: फेसबुक ग्रुप पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचना

    अगर आपके पास अपने खुद के कोई डिजिटल प्रोडक्ट जैसे- ई-बुक, टेम्पलेट्स या ऑनलाइन कोर्स है, तो आप उसे अपने ग्रुप में प्रमोट करके बेच सकते हैं. इसके लिए आपके ग्रुप में मौजूद जो मेम्बर हैं उन्हें ध्यान में रखकर आपको डिजिटल प्रोडक्ट तैयार करना है.

    जैसे अगर आपका ग्रुप एजुकेशन के विषय पर है तो आपके ग्रुप में ज्यादातर स्टूडेंट्स ही होंगे. तो आप उनके लिए किसी विषय पर eBook या कोई ऑनलाइन कोर्स तैयार करके अपने मेंबर्स को बेच सकते हैं.

    5: फेसबुक ग्रुप पर कोचिंग और ट्रेनिंग देना

    अगर आप एक टीचर है या किसी स्किल के ट्रेनर हैं तो आप अपने फेसबुक ग्रुप पर अपने मेंबर्स को ऑनलाइन कोचिंग भी दे सकते हैं और ट्रेनिंग भी दे सकते हैं. इसमें आपको अपने ग्रुप में लाइव आना होता है. लाइव आकर ऑन कैमरा आप लोगों को सिखाने का काम करेंगे. जिसके लिए आप उन लोगों से फीस ले सकते हैं.

    6: फेसबुक ग्रुप से Refer and Earn link से पैसे कमाना

    दोस्तों आजकल इंटरनेट पर कई ऐसी websites और app मौजूद है जिन्हें आप अपने मेम्बर के साथ share करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप किसी websites को अपने मेम्बर के साथ शेयर करना चाहते हैं तो पहले आपको उस website पर अपना account setup करना होता है. उसके बाद वहां से आपको एक Refer & Earn का link मिल जाता है. जो आपको अपने ग्रुप में share करना होता है. जब भी आपका कोई मेम्बर उस लिंक पर जाकर अपना account बनाता है तो उसको आपको पैसा मिलता है.

    इसी तरह से Refer and Earn की सुविधा कई app भी देते है जो आपको आसानी से play store पर मिल जायेंगे. पहले आपको यह app अपने मोबाइल में install करना होता है. उसके बाद Refer and Earn link आपको अपने ग्रुप में share करना होगा. जब आपका कोई मेम्बेर उस लिंक से वो app अपने मोबाइल में install करेगा तो आपको उसके लिए पैसा मिलेगा. यह पैसा आपके website या app जो भी आप यूज़ कर रहे होंगे उसी के wallet में जमा होता है. जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं.

    7: फेसबुक ग्रुप से Paid traffic भेजना

    फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए यह काम बहुत आसान है. इसमें आपको अपने ग्रुप की केटेगरी के हिसाब से कुछ ब्लॉगर या नए यूट्यूबर को email के माध्यम से संपर्क करना होगा. आपको उन्हें बताना होगा कि आपके पास यह ग्रुप है जिससे आप उनकी यूट्यूब विडियो या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है. अगर आपको ऐसे लोग मिल जाते हैं तो वो आपको इसके लिए पैसे देते हैं. आपको उनके बारे में अपने ग्रुप में लोगो को बताना होता है. और उनकी विडियो का लिंक या website का लिंक अपने ग्रुप में share करना होता है.

    Conclusion

    दोस्तों फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाना तो आसान है लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब आपके ग्रुप में लाखों मेंबर्स हो. आपके ज्यादातर मेम्बर किसी एक विषय में इंटरेस्ट रखने वाले हो ताकि आपको उनसे अच्छा रेस्पोंस मिल सके.

    फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी को भी ऑनलाइन कोई रूपया नहीं देना है. कोई भी ऑनलाइन काम करने से पहले अच्छी तरह उसकी जानकारी प्राप्त करें.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *