फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें (जानिए पूरी जानकारी)

फेसबुक पेज मोनेटाइज करना

दोस्तों अगर आपके पास एक फेसबुक प्रोफाइल है जिस पर आपने अपना फेसबुक पेज भी create कर लिया है. तो आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं. जिसके लिए आपको अपना फेसबुक पेज monetize कराना होता है. फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करते हैं इसके बारे में हम यहाँ आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएँगे.

जब आप अपने फेसबुक पेज को monetize करा लेते हैं, तो आप Ads, ब्रांड कोलैबोरेशन, और Stars, Ads On Reels, Bonuses, In – Stream Ads, Live Ads, Subscription etc. तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. यहाँ हम जानेंगे कि कैसे Facebook Page को आसानी से मोनेटाइज किया जा सकता है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

फेसबुक पेज क्या है?

फेसबुक पेज, फेसबुक का ही एक ऐसा फीचर है जो आपको अपनी फेसबुक profile के अन्दर ही बनाने को मिल जाता है. इसे आप फ्री में create कर सकते हैं. जिस तरह अन्य सोशल मीडिया पर आप अनेकों followers बना सकते हैं. ठीक उसी तरह आप अपने फेसबुक पेज पर भी एक बड़ी तादाद में followers बना सकते हैं.

जहाँ आपको फेसबुक profile में सिर्फ 5000 फ्रेंड्स ही जोड़ने को मिलते हैं वही आप फेसबुक पेज के साथ बड़ी संख्या में followers बना सकते हैं. जिस तरह आप अपनी फेसबुक profile का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह से आप अपने फेसबुक पेज को भी हैंडल कर सकते हैं.

फेसबुक पेज पर आप फोटो, विडियो आदि अपलोड कर सकते हैं या कोई update आदि करना हो तो यह सारा कंटेंट उन लोगों को दिखाई देगा जिन्होंने आपके पेज को लाइक या फॉलो किया हुआ है.

फेसबुक पेज मोनेटाइज करने का सही तरीका

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को monetize कराना होता है जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-

  1. अपनी फेसबुक profile को लॉग इन करें.
  2. फेसबुक पेज पर स्विच करें.
  3. टॉप राईट कॉर्नर पर profile picture के आइकॉन पर click करें.
  4. Professional dashboard पर click करें.
  5. टूल में monitization पर click करें.
  6. अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको google पर Meta business suite पर अपना पेज लॉग इन करना है.
  7. उसके बाद All tools पर click करें वहां आपको monetization का option मिल जायेगा.
  8. अब आपको Your Tools दिखाई देंगे जो निम्नलिखित हैं.
  • Stars
  • Ads On Reels
  • Bonuses
  • In – Stream Ads
  • Live Ads
  • Subscription

Facebook Page Monetization के लिए Eligibility Criteria

फेसबुक पेज को monetize कराने के लिए फेसबुक ने सभी लोगों के लिए एक Criteria दिया हुआ है. जिन लोगों का पेज उस Criteria को पूरा कर लेता है वो बड़े आसानी से अपने पेज को monetize कर लेते हैं. और अपने फेसबुक पेज से पैसे कमाते हैं.

Facebook Page से पैसे कमाने के लिए Facebook ने कुछ जरूरी शर्ते रखी हैं. जब आप इन शर्तों को पूरा कर लेते हो फिर आप मोनेटाइजेशन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हो.

दोस्तों पहले आपको minimum followers की संख्या और watch time का Criteria दिया जाता था. लेकिन हाल फिलहाल में फेसबुक ने monetization के लिए एक update दिया है जिसमे अभी के लिए ऐसा कोई Criteria नहीं है. लेकिन monetization eligibility के नियम समय समय पर update होते रहते हैं.

अब आपको फेसबुक पेज monetization के लिए कुछ टूल्स मिलते हैं. जहाँ से आपको सिर्फ Invite Only और I’m interested का option ही दिखाई दे रहा है. जिस पर आप click करके फेसबुक को बता सकते हैं कि आप कौन कौन से टूल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं.

फेसबुक अपने हिसाब से आपके पेज की जाँच करके आपको बता देंगे कि आपके किस टूल को अनलॉक कर दिया गया है. जिससे आप पैसे कमा सकते हैं.

Payout Account Set Up करना

जब आपका Monetization के लिए कोई भी एक या इससे अधिक टूल्स अनलॉक हो जाते हैं. फिर आपको पेमेंट प्राप्त करने के लिए Set Up Payout Account कम्पलीट करना होता है. इसके लिए आपको payout पर जाकर अपना account setup करना है.

इसमें आपको अपनी personal information भरना होती है. उसके बाद आपको अपनी बैंक account की डिटेल्स भरना होती है जिस account में आपको पैसे withdraw करना है. यह सभी इनफार्मेशन जैसे आपका नाम, जन्मतिथि आदि वही भरे जो आपके बैंक account में हो.

इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-

  1. Payout Account Set Up पर click करें.
  2. अपना नाम, जन्मतिथि, और कंट्री जो पहले से ही दर्ज होगी, उसकी जाँच करके Next पर click करें.
  3. इसके बाद आपको Enter business Info दिखाई देगा, जिसमे आपको कंट्री पहले से सेलेक्ट होगी आपको बस business type में option सेलेक्ट करना है. इसमें आप individual सेलेक्ट कर सकते हैं.
  4. Next करने के बाद आपके सामने Enter your Info दिखाई देगा जिसमे आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरना है; जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, email. पैन कार्ड नंबर आदि सभी चीजें फिल करना हैं.
  5. अब आपके सामने Choose how you’d like to get paid का option show होगा. जिसमे आपके सामने 3 option मिलेंगे जिनमे से किसी एक के जरिये आप withdraw कर सकते हैं.
  6. Bank transfer: अगर आप अपना पैसे सीधे अपने बैंक में लेना चाहते हैं तो आपके पास minimum $25 होना चाहिए. जो आपकी लोकल करेंसी में बदल कर आपके बैंक खाते में 2 से 3 दिन के अन्दर प्राप्त हो जाते हैं.
  7. Wire transfer: अगर आप wire transfer के throw पैसा लेना चाहते है तो आपके पास minimum $100 होना चाहिए जो कम से कम 7 से 10 दिन में आपको मिलते हैं. इसमें आपकी फ़ी भी ज्यदा लगती है.
  8. Link your PayPal account: अगर आपके पास एक PayPal account है तो आप सीधे उसको अपने खाते से लिंक कर दीजिये. आपका पैसा आपके PayPal account में पंहुच जायेगा.
  9. इसके बाद अब आपके सामने लास्ट में Add your Tax Info मिलेगा. जिसमे आपको एक फॉर्म फिल करना रहता है. जिसको सबमिट करके आप अपना Payout Account Set Up आसानी से कर सकते हैं.

Conclusion

तो यह था फेसबुक पेज को monetize करने का तरीका जो काफी आसान है. अब आप अपने फेसबुक पेज या profile पर बड़े आसानी से monetization प्राप्त करके पैसे कमा पाएंगे. आपको अपने पेज पर रोजाना नया और बेहतरीन कंटेंट publish करते रहना है. जिससे आपके पेज को इंगेज मिलता रहे और आपकी कमाई होती रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *