घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए : यहाँ जाने आसान तरीके

घर पर रहकर पैसे कमाना

वे लोग जो ज्यादातर समय घर पर ही रहते हैं और किसी कारण से रोजाना बाहर नहीं आ जा सकते हैं. यह लोग घर पर रहकर कमाई करना चाहते हैं तो हम यहाँ बताएँगे कि यह लोग घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए और यह लोग घर पर रहकर फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं.

ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पसंद नहीं या फिर किसी वजह से निकल नहीं सकते हैं. और पैसे की भी जरूरत होती ही है तो ऐसे में यह लोग घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए यही सोचने लगते हैं. तो यहाँ पर हमने पढ़े लिखे और अनपढ़ लोगों के लिए पैसे कमाने के तरीके बताये हैं. जिन्हें फॉलो करके आप घर रहकर पैसे कमा सकते हैं.

घर में रहकर पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके आजमा सकते हैं. अगर आप थोडा बहुत पढ़े लिखे हैं तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ जा सकते हैं. अगर आप अनपढ़ हैं तो भी आप घर में रहकर ऑफलाइन पैसे कमा सकते हैं. दोनों ही तरीके आपके लिए पैसे कमाने के लिए बेहतर हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक अपना घर पर रहकर काम चुन सकते हैं.

घर में रहकर पैसे कमाने के 10 तरीके

  1. सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर रहकर पैसे कमाना.
  2. ब्लॉग्गिंग करके घर पर रहकर पैसे कमाना.
  3. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना.
  4. यूट्यूब विडियो बनाकर पैसे कमाना.
  5. घर पर रहकर मुर्गीपालन करना.
  6. घर पर रहकर आटा चक्की लगाकर पैसे मनाना.
  7. घर पर रहकर फ़ोन कॉल करके पैसे कमाना.
  8. घर पर रहकर ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाना.
  9. घर से सिलाई करके पैसे कमाना.
  10. घर पर पैकिंग करके पैसे कमाना.

दोस्तों यह थे घर पर रहकर ही काम करके पैसे कमाने के 10 तरीके. अब हम इन तरीकों के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे कि इनमे से कोई भी काम करके घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

1: घर पर रहकर सोशल मीडिया पर काम करना

आजकल हर किसी के फ़ोन में कोई न कोई सोशल मीडिया app जरूर होता है. लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं. कुछ लोग तो बहुत समय अपना सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं. ऐसे में आप अपने सोशल मीडिया account से पैसे भी कमा सकते हैं. सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके हैं; जैसे-

  • सोशल मीडिया से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
  • फेसबुक और यूट्यूब जैसे और भी सोशल मीडिया पर आप monitize के माध्यम भी पैसे कमा सकते हैं.
  • प्रचार प्रसार करके.
  • ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके आदि जैसे कई काम करके आप अपने सोशल मीडिया से घर पर रहकर ही पैसे कमा सकते हैं.

2: घर पर रहकर ब्लॉग्गिंग करना

दोस्तों घर पर रहकर ब्लॉग्गिंग करना एक प्रोफेशनल काम है. इसे सीख कर आप घर रहकर ही कर सकते हैं. यहाँ से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. लेकिन इस काम में आपको काफी मेहनत करना पड़ती है. और मेहनत के साथ साथ धैर्य भी रखना पड़ता है. क्योंकि ब्लोगिंग से पैसे कमाने में काफी समय लग जाता है.

इसमें आपको इंटरनेट पर एक ब्लॉग या website बनाना होती है. जहाँ पर आपको रोजाना नया कंटेंट अपलोड करना रहता है. जैसे ही आपका ब्लॉग या website पूरी तरह से लोगों के बीच पसंद किया जाने लगता है और लोग वहां पर विजिट करने लगते हैं. फिर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर adsense की मदद से ads show करवाना होते हैं. जिनका adsense आपको पैसा देता है.

3: घर पर रहकर फ्रीलांसिंग करना

दोस्तों अगर आपको लैपटॉप या कंप्यूटर चलाना आता है तो आप बड़े आसानी से फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं. फ्रीलांसिंग के तहत आपको सभी प्रकार के काम करने के लिए मिल जाते हैं; जैसे- विडियो एडिटिंग, इमेज एडिटिंग, ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, वेब डेवलपिंग, लोगो डिजायन, वेबसाइट बनाना, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन अस्सिस्टेंट, डाटा एंट्री आदि जैसे कई काम हैं जिन्हें आप घर पर रहकर कर सकते हैं.

इसके लिए आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपना account बनाना होता है. और वहां से आपको काम मिल जाता है. यहाँ पर पैसे का लेन देन भी इन्ही फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से ही होता है. यहाँ पर आपको कभी कभी पहला आर्डर मेलने में समय लगता है उसके बाद फिर आपको काम मिलता रहता है. कुछ मुख्य freelancing website नीचे दी गयी हैं-

  • Fiverr.com
  • Upwork.com
  • Freelancer.in
  • Peopleperhour.com
  • Guru.com

4: घर पर रहकर मुर्गी पालन करना

अगर आप कम पढ़े लिखे हैं या फिर अनपढ़ हैं तो आप मुर्गी पालन की तरफ जा सकते हैं. यह काम करने के लिए आपको मुर्गी फार्म के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी. मुर्गी पालन के लिए पहले आपको ट्रेनिंग लेना होगी कि मुर्गी की देखभाल कैसे की जाती है और किस तरह से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस काम में आपको बस कभी कभी बाहर जाने की जरूरत पड़ेगी मुर्गी के बच्चे लाने के लिए. इसके बाद आपे सारे काम मुर्गी फार्म से ही होते रहेंगे. अगर सही तरीके से देखभाल कर ली गयी तो इस काम में बहुत कमाई होती है.

5: घर पर रहकर आटा चक्की लगाना

आप चाहे गॉंव में रहते हों या शहर में यह काम दोनों जगह सफल है. वैसे शहर की अपेक्षा गॉंव में आटा चक्की बहुत सक्सेस है. क्योंकि शहर में ज्यादातर लोग पैक्ड आटा इस्तेमाल करते हैं लेकिन गॉंव में तो सभी लोग गेंहूँ पिसवाकर ही आटे का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आप आटा चक्की के बारे में सोच सकते हैं.

आजकल बिजली से चलने वाली चक्की और डीजल इंजन से चलने वाली चक्की ही ज्यादातर देखने को मिलती हैं लेकिन अब मार्किट में आपको सोलर चक्की भी मिलती है. सोलर चक्की में आपका किसी तरह का कोई ईधन का खर्चा या बिल का खर्चा नहीं होता है. इसलिए सोलर चक्की से कमाई ज्यादा हो जाती है. आटा चक्की के साथ साथ आप मशाले पीसने की चक्की, तेल पेरने का कोल्हू आदि भी लगवा सकते हैं और अपनी कमाई बड़ा सकते हैं.

उपसंहार

दोस्तों यहाँ पर घर पर रहकर काम करने के बारे बताये गए सभी तरीके आम हैं. इन्हें आप अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकते हैं. कोई भी काम शुरू करने से पहले पूरी तरह उसकी जानकारी और ट्रेनिंग ले कर ही करें. इन्हें आप अपने जोखिम पर ही करें क्योंकि किसी भी काम में लाभ और हानि दोनों होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *