यहाँ आप जानेंगे कि Instagram se Kaise Paise Kamaye जाते हैं. तो दोस्तों ऑनलाइन की इस दुनिया में सन् 2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए? आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल्स में कुछ नए तरीको के बारे में बताएँगे । लेकिन दोस्तों Instagram से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं। अगर आपके पास Instagram पे एक बड़ी संख्या में followers इकट्ठे हो चुके हैं तो आप यहाँ से बहुत ही आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram से पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन यहाँ पर followers बढ़ाना थोडा मुश्किल हो जाता है । तो अब हम Instagram क्या है, और यहाँ पर followers आसानी से कैसे बढ़ाएं जाते हैं; इसके साथ साथ Instagram से पैसे कमाने के 5 नए आसान तरीकों के बारे में भी जानेंगे । इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी
- एक Instagram professional account
- एक स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
- अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन
- बैंक अकाउंट
- और आपका समय।
Instagram क्या है?
Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो users को photo और video share करने के साथ-साथ Like, comment और डायरेक्ट मैसेजिंग के माध्यम से दूसरों के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है। इसे 2010 में लॉन्च किया गया था और तब से यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है, जिसके 1 बिलियन से अधिक monthly active users हैं। Instagram युवा उपयोगकर्ताओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है जिसमें उपयोगकर्ता अपने फ़ोटो और वीडियो पर फ़िल्टर और अन्य रचनात्मक प्रभाव लागू करने में सक्षम होते हैं।
व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक platform होने के अलावा, Instagram business और प्रभावित करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन भी बन गया है, जो अपने उत्पादों, सर्विसेस और ब्रांड को बड़े और व्यस्त दर्शकों के लिए बढ़ावा देने के लिए मंच का उपयोग करते हैं।
Instagram पर अकाउंट कैसे बनायें ?
आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Instagram पर अपना अकाउंट बना सकते हैं:
- Instagram पर अकाउंट बनाने के लिए, आपको IOS Device के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉइड डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर से Instagram ऐप डाउनलोड करना होगा।
- App डाउनलोड करने के बाद, इसे खोलें और नया खाता बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए “साइन अप” बटन पर टैप करें।
- आप अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर का उपयोग करके Instagram के लिए साइन अप कर सकते हैं। यदि आप अपने ईमेल पते के साथ साइन अप करना चुनते हैं, तो बस इसे ईमेल फ़ील्ड में दर्ज करें, और यदि आप अपने फ़ोन नंबर के साथ साइन अप करना चुनते हैं, तो फ़ोन नंबर फ़ील्ड में अपना नंबर दर्ज करें।
- अपना ईमेल या फ़ोन नंबर दर्ज करने के बाद, आपसे एक पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित है, और इसमें अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों (alphabets, digits, symbols) होना चाहिए ।
- इसके बाद आपके लिए user name लिखने के लिए कहा जाएगा। आपका उपयोगकर्ता (User Name) नाम वह नाम है जो आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाया जायेगा और प्लेटफ़ॉर्म पर आपकी पहचान करने के लिए उपयोग किया जाएगा।
- अपना उपयोगकर्ता नाम बनाने के बाद, आपसे एक प्रोफ़ाइल इमेज जोड़ने के लिए कहा जाएगा। आप अपने डिवाइस के कैमरा रोल से एक फोटो अपलोड करना चुन सकते हैं, या आप Instagram कैमरा का उपयोग करके एक नई फोटो ले सकते हैं।
एक बार जब आप एक प्रोफ़ाइल फोटो जोड़ लेते हैं, तो आप अपने बारे में और एक वेबसाइट लिंक और अन्य जानकारी जोड़कर अपनी प्रोफ़ाइल भर सकते हैं। अपनी प्रोफ़ाइल को सार्वजनिक करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी आपकी पोस्ट देख सके और आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढ सके।
आखिर में, आप दोस्तों को Instagram पर खोज कर या अपने Instagram अकाउंट को अपने फेसबुक अकाउंट से जोड़कर उनसे जुड़ना शुरू कर सकते हैं। अब आप अपने फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करना प्रारंभ कर सकते हैं।
अब जब आपके पास एक Instagram खाता है, तो आप फ़ोटो और वीडियो share करना, दूसरों से जुड़ना और like, comment आदि कार्य कर सकते हैं।
Instagram पर followers कैसे बढ़ायें ?
Instagram पर पैसा कमाने के लिए, आपको एंगेज्ड, लॉयल followers बनाने होते हैं । इसमें followers बढ़ाने के लिए आपको quality वाली, देखने में अच्छे content बाली पोस्ट publish करना होती है । इसमें आपको अधिक समय तक एक्टिव रहना पड़ता है ।
आपके फोटो, video या अन्य किसी post पर जब भी कोई कमेंट आता है तो उसका reply करने की कोशिश करें इससे आपके और आपके folower के साथ एक connection बन जाता है, जो आपके और आपके दर्शकों के लिए बेहतरीन होता है। और इसके आलावा अन्य सोशल मीडिया चैनलों और मार्केटिंग अभियानों के माध्यम से आपके खाते का प्रचार भी आपको followers बढाने में मदद करता है।
इस तरह जब हमारे Instagram Account पर एक बड़ी संख्या में followers हो जाते हैं तो हम Instagram से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं । अब Instagram से पैसे कमाए कैसे जाते हैं यह जानना हमारे लिए रोचक होता है । दोस्तों आप यहाँ से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये जाते हैं ?
Instagram से पैसे कमाना
यहाँ पर आपको Instagram से पैसे कमाने के 5 नए तरीके बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं । Instagram की मदद से आज लोग लाखों रुपये कमा रहें हैं तो आप भी कमा सकते हैं। तो दोस्तों अब जानते हैं Instagram से पैसे कमाने के 5 नए तरीके step by step पूरी डिटेल्स के साथ ।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप अपना कीमती समय नष्ट न करें. जो समय आप फालतू के video आदि देखने में बर्वाद कर देते हैं उसी समय में आप Instagram से पैसे कमाने के बारे में try कर सकते हैं ।
1 Affiliate Marketing करके Instagram से पैसे कमाए
आज इन्टरनेट पर ऑनलाइन कमाई करने के तरीकों में से सबसे लोकप्रिय और आसान तरीका Affiliate Marketing है। instagram से पैसे कमाने का यह तरीके आये दिन लोगों की पसंद बनता जा रहा है। अन्य सोशल मीडिया पर Affiliate Marketing करने के आलावा लोग instagram के द्वारा Affiliate Marketing करके लाखों कमा रहें हैं।
instagram पर Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Marketing website जैसे Admitad.com/in, Flipkart, Vcommission.com, Amazon India आदि पर sign up करना होगा। इसके आलावा बहुत सी ऐसी इंटरनेट पर website उपलब्ध हैं जो आपको instagram के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमाने का मौका देती हैं।
किसी भी Affiliate Marketing website पर आप अपना account बना लेंगे तो आपको वहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट और सर्विसेस मिल जाएँगी। जो इन website पर सेल करने के लिए होते हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि Affiliate website से कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट का link लेकर अपनी instagram id पर उनको share करना होता है।
आपके द्वारा share किये गए link से अगर कोई buyer कुछ भी खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। Affiliate Marketing के द्वारा आप जितने अधिक प्रोडक्ट या सर्विसेस sell करोगे आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी.
2. Brands के साथ partnership करके Instagram से पैसे कमाना
यह Instagram पर पैसा कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इसके लिए आपके instagram id पर 10k से अधिक folowers होना चाहिए। तभी आपके साथ कोई ब्रांड partnership करेगा। आपकी id पर जितने अधिक follower होंगे आपको उतने ही अच्छे ब्रांड के साथ Brand Sponsorship करने का मौका मिलेगा।
इसमें आपको कोई भी कंपनी खुद contect करती हैं और आपको अपनी instagram id पर उनके ब्रांड का प्रचार करना होता है। जिसके बदले वो कंपनी आपको अच्छा पैसा देती है। यह काम लम्बे समय तक चलता है।
3. उत्पाद या सेवाएँ बेचकर instagram से पैसे कमाए
इसमें आप सीधे अपने फ़ॉलोअर्स को उत्पाद या सेवाएँ बेचकर Instagram पर पैसा कमा सकते हैं। इसमें कपड़ों, गहनों, या होमवेयर, या डिजिटल उत्पादों, जैसे ईबुक, पाठ्यक्रम, या कोचिंग सेवाओं आदि को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।
यह कार्य शुरू करने के लिए आपको एक ई-कॉमर्स स्टोर स्थापित करना होगा या अपनी वेबसाइट पर एक sell page बनाना होगा जिसे आप Instagram पर प्रचारित कर सकें।
4. Instagram gift से पैसे कमाए
यह instagram पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। अगर आप Instagram पर reels बनाते हैं और आपके पास एक professional account है जिसमे 1000 से अधिक followers हैं तो Instagram आपकी reels पर एक Gift का feature देता है। अगर आपके follower को आपकी reels पसंद आती है तो वो आपको gift send करते हैं जो आपके लिए पैसे होते हैं।
जब आपके gift $25 हो जाते हैं तो आप इनको अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसी reels बनानी होती हैं जिसको देखकर लोग आपको gift दे सकें।
5. Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए
Instagram Reels Bonus के तहत कोई भी Reel Creator कठिन मेहनत करके आसानी से $50 से लेकर $5k तक कमा सकता है। Instagram Reels Play Bonus पाने के लिए आपके Instagram account पर High quality और यूनिक रील्स होनी चाहिए। इसके अलावा आपका इंस्टाग्राम एकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए। Instagram Reels Play Bonus आपको तब मिलता है जब Instagram team आपको इस फीचर के तहत सेलेक्ट कर लेती है।