आजकल, स्मार्ट मोबाइल फ़ोन का उपयोग लोग सिर्फ बातचीत करने और मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी करते है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Mobile phone se paise kaise kamaye तो हम आपको बता दें कि हमारा मोबाइल फ़ोन आज पैसा कमाने का एक शानदार माध्यम है। कई लोग आज अपने मोबाइल से पैसा कमा रहे हैं। इस लेख में, हम मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके बताएँगे। जिनके माध्यम से आप भी अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
Mobile phone se paise kaise kamaye
आप अपने मोबाइल फ़ोन से काम करके बड़े आसानी से प्रतिदिन 500 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और रोजाना फालतू के विडियो और गेम खेलकर अपना समय बर्वाद कर देते हैं। तो ऐसा करना बंद करें और हम यहाँ आपको जो तरीके बताएँगे उनके माध्यम से आप अपने मोबाइल को पैसे कमाने वाला बनाये।
मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कमाना
मोबाइल फ़ोन पैसा कमाने का एक ऐसा साधन है; जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास सही जानकारी अ होना जरूरी है। जिससे आपका समय नष्ट ना हो। इसीलिए हम यहाँ पर आपको मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके बताएँगे। जिनके माध्यम से आप आसानी से महीने के 15000 रुपये से लेकर 30000 तक कमा सकते हैं।
मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों इंटरनेट पर आपको मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके मिल जायेंगे। लेकिन उनमे आपको कभी कभी लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने के वे तरीके बताएँगे जिनके द्वारा आप बिना लैपटॉप ही अपने स्मार्ट फ़ोन से काम करके पैसे कमा सकते हैं। यहाँ मोबाइल से पैसे कमाने के 5 रियल तरीके बताये गए हैं।
#1: मोबाइल से एफ़िलिएट मार्केटिंग करना
दोस्तों इंटरनेट पर मोबाइल से एफ़िलिएट मार्केटिंग करना सबसे ज्यादा प्रभावशाली और कमाई वाला काम है। यह काम दिन प्रतिदिन लोगों की पसंद बनता जा रहा है। क्योंकि इस काम में मेहनत कम और पैसा अधिक है। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया पर ज्यादा followers हैं। तो आप भी इस काम को आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं।
इंटरनेट पर कई ऐसी eCommerce websites हैं जो आपको एफ़िलिएट मार्केटिंग के द्वारा मोबाइल से पैसा कमाने का मौका देती हैं। एफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी भी ऐसी ecommerce website पर जाकर आपना एफ़िलिएट अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आपको यहाँ पर एक डेशबोर्ड मिल जाता है।
अब आप यहाँ से इन websites पर उपलब्ध कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सकते हैं। जिसका आपको कमीशन मिलता है। आपको बस इन प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक अपने दोस्तों और followers के साथ share करना होते हैं। अगर आपके द्वारा share किये हुए लिंक से कोई भी व्यक्ति कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।
उदाहरण के लिए जैसे:- आपने Amazon website पर अपना एफ़िलिएट अकाउंट बनाया हुआ है। अमेज़न पर एक मोबाइल 15000 रुपये का बिक रहा है जिस पर आपके लिए 20% कमीशन है। आपने उसका लिंक किसी भी व्यक्ति के साथ share किया और वो मोबाइल उस व्यक्ति ने खरीद लिया। तो आपको 300 रुपये तुरंत मिल जाते हैं जो आपके एफ़िलिएट अकाउंट में आते हैं। जिन्हें आप अपने बैंक account में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं। आप निम्नलिखित में से किसी भी website पर जाकर एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
- Amazon Associate
- Click bank
- Commission junction
- Flipkart
- E- bay partner
#2: मोबाइल से माइक्रोटास्क जॉब करना
माइक्रोटास्क जॉब आप अपने मोबाइल से बड़े आसानी से कर सकते हैं। माइक्रोटास्क जॉब में आपको अपनी पसंद का काम चुनने की आज़ादी होती है। इसमें बड़े बड़े कामों को माइक्रो टास्क के रूप में कई लोगों के साथ बाँट दिया जाता है। यह एक एक्टिव इनकम है इसमें आप जितना काम कर लोगे उतना ही पैसा कमा सकते हो।
माइक्रोटास्क जॉब में आपको करने के लिए विभिन्न प्रकार के काम मिल जाते हैं; जैसे- अपने मोबाइल में app install करना, site विजिट करना, signup करना, विडियो देखना, like, comment, सब्सक्राइब आदि करना इन सब चीजों के आपको पैसे मिलते हैं। यह सारे काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
यहाँ पर कुछ माइक्रोटास्क जॉब की websites दी गयी हैं जहाँ पर आप अपना account बना कर काम शुरू कर सकते हैं।
- Clickworker
- Freecash
- Swagbucks
- Microworkers
- Survey Junkie
#3: Refer and Earn app Install करना
दोस्तों आप अपने मोबाइल से Refer and Earn का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। यह काम बिल्कुल सिंपल है इसमें आपको कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको एक ऐसा app अपने मोबाइल में install करना होता है जो वास्तव में आपको referal का पैसा देता हो।
Play store से app install करने के बाद उसमे signup करना होता है। फिर आपको वो app अपने दोस्तों या followers के साथ share किये हुए लिंक से install करवाना होता है। आपके द्वारा share किये हुए app के लिंक से जितने भी लोग install करते हैं उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। यह काम आप बड़े आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं।
#4: मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना
अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलने के शौक़ीन हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे गेम के बारे में बताएँगे जिन्हें खेलकर आप फ्री में कुछ पैसे भी कमा सके। वैसे तो play store पर बहुत सारे गेम ऐसे हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देने का वादा करते हैं। लेकिन ज्यादातर app ऐसे होते हैं जिनमे पहले आपको थोड़े बहुत पैसे लगाने होते हैं।
यह भी पढ़ें:-
बिना पैसे लगाये गेम खेलकर पैसे कमाना
#5: लिंक शोर्टेनेर के द्वारा मोबाइल से पैसे कमान
लिंक शोर्टेनेर या url shortener मोबाइल से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। url shortener website पर मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको लिंक shortener website पर अपना account बनाना होता है। अब आप इस website पर अपने किसी भी webpage के लिंक को short करके दूसरों के साथ share कर सकते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपके share किये हुए लिंक पर click करेगा। तो उसको ओरिजनल लिंक तक पहुँचने से पहले कुछ ads दिखाए जायेंगे। यही ads दिखाने का आपको पैसा दिया जाता है।