दोस्तों आजकल इंटरनेट पर Paise Kamane Wali Website बहुत सारी हैं जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर हमने 10 Important website बताई हैं जहाँ काम करके आप $15 से 20 आराम से कमा सकते हैं ।
लेकिन ऐसे में कौन सी website ऐसी हैं जो आपको रियल में पैसे कमाने का मौका देती है यह जानना बहुत मुश्किल हो जाता है । इसलिए हम यहाँ पर आपको कुछ website ऐसी बताने जा रहे हैं जहाँ से आप बेझिझक पैसे कमा सकते हैं ।
Paisa Kamane ki Website
इंटरनेट पर Paise Kamane Wala Websites अलग अलग फील्ड में मौजूद हैं, जिनकी सही जानकारी यहाँ पर दी गयी है । आप जिस फील्ड में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं उसी website पर जाकर अपना account create करे और मेहनत के साथ सही तरीके से काम करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं ।
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने वाली जिस website पर आप काम करना चाहते हैं, तो मेरी आपको सलाह है कि आप account create करने से पहले उस website के बारे में पहले पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लीजिए ।
इन Websites पर काम करने के लिए आपको किसी को कोई पैसा नहीं देना है । अगर कोई ऐसी Website है जिस पर account बनाने के लिए आपको पैसे देना पड़े तो उस पर कभी कोई काम नहीं करे । क्योंकि ऐसी website ज्यादातर फ्रॉड हो सकती हैं । अब जानते हैं रियल में ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में-
Freelancing Work करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
दोस्तों आपने फ्रीलांसिंग के बारे में कहीं न कहीं सुना होगा अगर आप freelancing के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं । फ्रीलांसिंग एक ऐसी जॉब होती है जो आप अपने घर पर रह कर ही कर सकते हैं । इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता है आप अपनी मर्जी के खुस मालिक होते हैं । यहाँ आप जितना काम करेंगे उतना पैसा कमाएंगे ।
इंटरनेट पर कुछ freelancing website हैं जो आपको काम देती हैं । इन website पर seller और buyer दोनों का account होता है । आपको seller के रूप में account बनाना होता है । फिर आपसे जरूरतमंद buyer संपर्क करेंगे और आप जो सर्विस दे रहे हैं उसका आपको पैसा मिलेगा।
1: Upwork.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Upwork.com पैसे कमाने वाली एक ऐसी वेबसाइट जो बहुत मशहूर है । यहाँ पर काम करने के लिए बहुत बड़े बड़े order मिलते हैं । लेकिन Upwork पर account बनाने के लिए आपको approval लेना पड़ता है जो बहुत मुश्किल होता है । यह website अपने seller से 10% commission लेता हैं । जब काम करने के बाद पैसा आपके upwork account में आता है उसके 14 दिन बाद यह पेमेंट आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
2: fiverr.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट
fiverr.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट बहुत मशहूर है । fiverr से पैसे कमाना बहुत आसान है । fiverr पर account बनाने के लिए आपको कोई approval लेना नहीं पड़ता है । इस website पर पैसे कमाने के लिए आपको पहले account बनाना होगा । उसके बाद आप जो सर्विस प्रोवाइड करेंगे उसका विविरण देना होता है जिसे Gig कहते हैं । यह website अपने seller से 20% commission लेती है । इसमें भी आप जब काम, अपने buyer को send कर देंगे उसके बाद जब आपको जो उसका पैसा मिलेगा जो आपके fiverr account में 14 दिन तक रहेगा । इसके बाद इस पेमेंट को आप डायरेक्ट अपने Bank account या PayPal wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
3: Freelancer.in पैसे कमाने वाली वेबसाइट
यह Website पैसा कमाने के लिए बहुत बेहतरीन है । यहाँ पर आपको लगभग सभी तरह के काम करने को मिल जायेंगे । यह website India में बहुत पोपुलर है जिस पर दिनभर में हजारों लोग विजिट करते हैं । यहाँ पर 24 hours तरह तरह के प्रोजेक्ट publish होते रहते हैं । जिन पर आपको Bid करना होता है । अगर buyer को आपका proposal पसंद आता है तो आपको काम मिल जाता है ।
4: peopleperhour.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Peopleperhour एक फ्रीलांसर फील्ड में बहुत ही पोपुलर website है । यहाँ पर काम करने के लिए आपको तमाम तरह के प्रोजेक्ट मिल जाते हैं । इस website पर आप जितना ऑनलाइन रहते हैं उतना ही इसकी परफॉरमेंस बढती हैं । यहाँ पर आपको फिक्स प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं और इसके अलावा आप इस website पर per hour के हिसाब से भी काम कर सकते हैं । यहाँ पर आपको अपनी profile create करने के बाद आप एक घंटे के कितने रुपये charge करेंगे, यह भी आपको इसमें लिखना पड़ेगा ।
5: worknhire.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट
यह website fresher के लिए बहुत उपयोगी है । यहाँ पर आपको लगभग सभी प्रकार के प्रोजेक्ट मिल जाते हैं; जैसे – Transcription, Translation, Video / Image editing, etc। यहाँ पर काम करना काफी आसान होता है । आपको बस worknhire.com पर अपनी profile बनाना है । फिर आपको यहाँ पर publish होने वाले प्रोजेक्ट पर नजर रखना है । जब भी आपके पसंद का कोई प्रोजेक्ट यहाँ publish होता है तो आपको उस पर Bid करना होगी । जिसमे आप लिखेंगे कि आप उस प्रोजेक्ट को कितने समय और कितने रुपये में पूरा कर सकते हैं ।
ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
दोस्तों आप घर बैठे इंटरनेट पर ट्रांसक्रिप्शन का काम करके पैसे कमा सकते हैं । इंटरनेट पर कई ऐसी website हैं जो घर बैठे बैठे आपको ट्रांसक्रिप्शन का काम देती हैं और इसके बदले आपको पैसा देती हैं । Paise Kamane Wali इन website पर account बनाना बिल्कुल फ्री होता है । लेकिन इनमे approval के लिए आपको एक ऑनलाइन test से गुजरना होता है । जब आप test में pass हो जाते हैं तभी आपको यहाँ से काम मिल सकता है ।
क्या आप जानते हैं कि ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) क्या होता है ? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि ट्रांसक्रिप्शन किसे कहते हैं ? किसी भी audio या video में जो कुछ बोला गया है उसको किसी words documents में लिखना ही ट्रांसक्रिप्शन कहलाता है । कुछ लोग इसे Word to text या speech to text भी कहते हैं । यहाँ हम आपको ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताएँगे । अगर आपको English भाषा का अच्छा ज्ञान है तो आप इन website पर try कर सकते हैं । क्योंकि यहाँ पर आपको काम करने के लिए English video और audio ही मिलेंगी ।
6: gotranscript.com पैसा कमाने वाली website
यह एक ऐसी website है जहाँ से आप Transcription work करके पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर आपको एक मिनट के $0.30 – $0.60 तक के रेट मिल जाते हैं । gotranscript.com पर account बनाने के बाद आपको English audio का एक test pass करना होता है उसके बाद आपको यहाँ approval मिल जाता है । यहाँ से काम करने के बाद आप जितने पैसे कमाते हैं वो प्रत्येक शुकवार को आपके PayPal या Paynoeer wallet में ट्रान्सफर हो जाते हैं । इस website पर आपको काम की क्वालिटी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है । क्योंकि जब आपका काम की accuracy अधिक होगी धीरे धीरे आपके रेट बड़ते जायेंगे ।
7: Scribie.com पैसा कमाने वाली website
scribie.com पैसा कमाने वाली एक ऐसी website है जहाँ से आप एक घंटे के $5 से लेकर $20 तक कमा सकते हैं । Scribie.com पर account बनाने के लिए आपके पास एक Paypal verify gmail account होना चाहिए । यहाँ पर भी आपको approval के लिए test देना पड़ेगा । इस test के लिए आपको maximum 10 attempts मिलते हैं । अगर आप यहाँ पर test में 10 बार fail हो जाते हैं तो same gmail से दुबारा account नहीं बना सकते हैं ।
फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली website
आप Website पर ऑनलाइन फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरा से लिए हुए फोटो को ऑनलाइन बेचकर खूब पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपके द्वारा लिए हुए फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए । इंटरनेट पर ऐसी कई website हैं जो आपको ऑनलाइन फोटो या विडियो क्लिप बेचकर पैसे कमाने का मौका देती हैं । यह काम इंटरनेट पर सबसे आसान है क्योंकि आजकल हर कोई फोटो शूट करने का शौक़ीन है । ऐसे में अगर हमें इन photos के पैसे मिल जाएँ तो मज़ा आ जाये । photos बेचकर पैसे कमाने वाली कुछ खास website निम्नलिखित हैं –
8: shutterstock.com से पैसे कमाना
shutterstock एक ऐसी website है जो आपको फोटो और विडियो बेचकर पैसे कमाने का मौका देती है । यहाँ पर आपको अपने कैमरा से फोटो शूट करके इस website पर upload करना होता है । इसके बाद अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जिसको आपका फोटो पसंद आएगा । अगर वह आपके द्वारा upload किये हुए फ़ोटो को download करेगा तो उसे फ़ोटो download करने का charge देना होगा । यह पैसा shutterstock के माध्यम से आपको मिलेगा । जब आपके account में $25 हो जायेंगे तब महीने की पहली तारीख को automatic यह पैसे आपके paypal या payoneer wallet में ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे ।
9: dreamstime.com website से पैसे कमाना
यह website भी बहुत पोपुलर है इस पर भी आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर आपको पहले account बनाना होगा । फिर जो फोटो आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं उनको upload करना होगा । पहले आपके upload किये हुए फोटो dreamstime की तरफ से approve होंगे फिर download होने के लिए तैयार हो जायेंगे । इनकी guideline के अनुसार आपको फोटो अपलोड करना होगा ताकि तुरंत फोटो approve हो जाएँ .
मोबाइल फ़ोन से call recording सुनकर पैसे कमाने वाली website
दोस्तों अब हम आपको यहाँ पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण website बताएँगे जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से हजारो रुपये कमा सकते हैं । इसके लिए आपको एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन और एक airphone या हैडफ़ोन और paypal account की जरूरत पड़ेगी । जो कि आपके पास मौजूद होंगी । अगर paypal account नहीं है तो आपको बना लेना चाहिए .
हम अक्सर रात को या अपने खाली समय में लेटे लेटे मोबाइल पर कुछ न कुछ देखते या सुनते रहते हैं । इसी दौरान अगर हम एक छोटा सा काम कर ले तो महीने के हजारो रुपये कमा सकते हैं । दोस्तों इंटरनेट पर एक website ऐसी है जिस पर बड़ी बड़ी कंपनी के कस्टमर केयर की call recording की clips होती हैं । इन call recording का आपको review करना होता है । जिसका आपको पैसा मिलता है .
10: Humanatic call reviewing website से पैसे कमाना
Humanatic.com एक ऐसी website है जो आपको audio सुनने का पैसा देती है । Paise Kamane Wali Website में यह website बहुत पुरानी है । यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने paypal के gmail account से signup करना होगा । उसके बाद अपनी profile setup करके आपको एक डैशबोर्ड मिल जायेगा । यहाँ आपको अलग अलग category के हिसाब से बहुत सारी call recording clips मिल जाएँगी ।
आपको कोई भी एक category चुनना होगी फिर आपको audio सुनना है और audio clip के निचे कुछ option होंगे । audio सुनकर इससे रिलेटेड option पर बस आपको click करना है । इन call recording की duration short होती है जो लगभग एक मिनट से कम हो सकती है । आप लगातार यह काम कर सकते हैं और हर बार आपको एक नयी audio सुनने को मिलेगी । जब यहाँ पर आपके account में $10 पूरे हो जायेंगे फिर आप इस पेमेंट को अपने paypal account में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
आखरी शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने जितनी भी paise kamane wali website के बारे में बताया है यह सभी website कई वर्षों से लगातार एक्टिव हैं । लोग यहाँ से लाखों रुपये कमा रहे हैं । याद रहे कि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप कभी भी अपना कोई दूसरा काम या जॉब कभी न छोड़े । क्योंकि इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत मेहनत का काम है और इसमें समय भी बहुत लगता है । इसीलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू तो करते हैं लेकिन लम्बे समय तक कामयाबी न मिलने की बजह से छोड़ देते हैं । आप अपने फ्री समय में इन website पर पैसे कमाने के लिए try कर सकते हैं ।
Pradeep, बेहतरीन और आसान