ShareChat app एक मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया app है. इस app का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने मनोरंजन के लिए करते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं. तो यहाँ हम आपको बताएँगे कि sharechat app se paise kaise kamaye जाते हैं. जी हाँ आप sharechat app पर मनोरंजन के साथ साथ यहाँ से पैसे भी कमा सकते हैं.
Sharechat app क्या है?
दोस्तों जैसा कि sharechat नाम से पता चलता है कि यह कंटेंट शेयर करने के लिए और चैट करने के लिए app है. आपको पता होगा कि sharechat एक इंडियन app है. जहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी और मनोरंजन कंटेंट जो कि विडियो क्लिप, फोटो, शॉर्ट्स और आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होता है. इसके अलावा आप sharechat app पर live stream और ऑनलाइन लोडू भी खेल सकते हैं.
sharechat application पर कोई भी यूजर अपनी profile बनाकर इसका मजा ले सकता है. यहाँ पर आप शोर्ट विडियो, फोटो आदि अपलोड कर सकते हैं. और इन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. इसके अलावा आप sharechat app पर लाइव भी आ सकते हैं जो आपको दोस्तों के साथ सीधे जुड़ने का मौका देता है.
ShareChat ऐप के कुछ मुख्य Features इसे बहुत खास बनाते हैं जो निम्नलिखित हैं-
- सबसे पहले आपको यहाँ पर Trending टॉपिक्स दिखाई देते हैं जहाँ से आपको ट्रेंडिंग में चल रहा कंटेंट दिखाई देगा.
- ShareChat app में आपको कंटेंट share करने के लिए सीधे whatsapp का फीचर मिलता है. जहाँ से आप अपने दोस्तों के साथ कोई भी सामग्री साझा कर सकते हैं.
- चैटरूम्स का feature आपको अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करने की सुविधा देता है.
- ShareChat app पर आपको कई प्रकार की अलग अलग केटेगरी मिल जाती हैं; जैसे- जोक्स, धार्मिक, मनोरंजन, शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि अपनी पसंद की चीजें देख सकते हैं.
- विडियो अपलोड करने के लिए आपको यहाँ पर video editing tool भी मिल जाता है. जिस की मदद से आप अपनी शॉर्ट्स विडियो को effected बनाकर अपलोड कर सकते हैं.
ShareChat पर अपनी प्रोफाइल बनाना
Sharechat पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी profile अच्छी तरह बनानी होगी. जिसे शेयरचैट आईडी भी कहा जाता है. शेयरचैट आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको google play store से sharechate app install करना होगा.
यह app install करने के लिए सिम्पली आपको play store में sharechat टाइप करना है. फिर आपके सामने “ShareChat Trends Videos & Live” नाम का एक app दिखाई देगा. यही आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेना है.
यह भी पढ़ें:- RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?
अब आपको ShareChat app open करना है और अपनी पसंद की भाषा चुनना है. भाषा चुनने के बाद आपको sharechat पर ट्रेंडिंग कंटेंट दिखाई देने लगेगा. लेकिन अभी आपको profile create नहीं हुई है. अब आपको राईट साइड टॉप कार्नर पर एक सर्किल में 0% का आइकॉन दिखाई देगा.
0% आइकॉन पर click करने पर आपके सामने एक नया विंडो open होगा जहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर या continue with Google से signin करने की सुविधा मिलती है. अगर आप मोबाइल से करते हैं तो आपको एक OTP मिलेगा जिससे आप वेरीफाई करके अपनी पूरी profile setup कर सकते हैं.
अब आपको अपनी profile में अपना नाम, email, लिंग, डिस्क्रिप्शन जैसी सभी सामान्य जानकारी सबमिट करना होगी. इस प्रकार आपकी sharechat पर profile बनकर तैयार हो गयी है. अब जानते हैं कि sharechat app se paise kaise kamaye जाते हैं इसके बारे में यहाँ पूरी जानकारी दी गयी है.
शेयरचैट एप्प से पैसे कमाना
Sharechat app पैसे कमाने वाला app है जिसमे आपको कई प्रकार से पैसे कमाने का मौका मिलता है. जैसे- ऑनलाइन लोडू खेलकर, रेफर एंड अर्न के माध्यम से, शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम, प्रोडक्ट प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन कोर्स बेचने आदि अनेक तरीकों से आप sharechat app से पैसे कमा सकते हैं.
sharechat app से पैसे कमाने के लिए यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं. जिनके माध्यम से आप थोडा बहुत काम करके पैसे कमा सकते हैं.
1: Spotlight Program के द्वारा पैसे कमाए
Spotlight Program के जरिये आप sharechat app पर शॉर्ट्स, images आदि अपलोड करके. उससे पैसे कमा सकते हैं. Spotlight Program बेसिकली आपको अपना कंटेंट monitize करने का मौका देता है. जिससे आपके विडियो शॉर्ट्स पर जितने अधिक views और लाइक, share आयेंगे उसी हिसाब से आपको पैसा मिलेगा. यहाँ पर आप किसी भी ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन करके अपनी कमाई बड़ा सकते हैं.
2: ShareChat पर play and win एक लाख डेली.
ShareChat app का यह फीचर बहुत शानदार है जो आपको रोजाना एक लाख रुपये तक कमाने का मौका देता है. यह फीचर आपको Ludo के नाम से दिखाई देता है. यहाँ से आप ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आप फ्री में भी ऑनलाइन लूडो खेलकर रोजाना पैसे जीत सकते हैं. एक और सभी लूडो गेम की तरह ही एक समान्य लूडो गेम है जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं. और रोजाना यहाँ से आप रियल पैसे कमा सकते हैं.
3: ShareChat के चैंपियन प्रोग्राम में भाग लेकर पैसे कमाए
दोस्तों sharechat आपको चैंपियन प्रोग्राम के जरिये भी पैसे कमाने का मौका देता है. इसमें आपको कम समय में यूनिक विडियो शॉर्ट्स बनाकर अपलोड करना होते हैं. यह विडियो आपकी होनी चाहिए जिसमे ओरिजनल आवाज़ भी होना चाहिए. अगर आपकी यह विडियो वायरल होती है या इस पर अधिक views आते हैं तो आपको इसका पैसा मिलता है.
4: Sharechat पर दोस्तों से जुड़कर पैसे कमाना
अगर आपके sharechat app पर काफी फ्रेंड्स हैं जो एक्टिव भी रहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. इनके साथ जुड़ कर आप अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ आप लोगों के ब्रांड और प्रोडक्ट का प्रचार आदि भी कर सकते हैं. जिसका आपको वो लोग पैसा देते हैं. लेकिन यह काम तभी संभव है जब आपके पास अधिक संख्या में ऑडियंस मौजूद हो.
5: Sharechat से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर
अगर आप एक blogger या youtuber हैं तो sharechat आपकी इसमें बहुत मदद करने वाला है. आप अपने ब्लॉग को समय समय पर यहाँ पर promote कर सकते हैं. जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आने लगेगा. अगर आप अपनी किसी विडियो को promote करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं. जिससे आपकी youtube विडियो पर views अधिक आने लगेंगे. जब आपकी website या ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आएगा तो सिम्पली आपकी adsense से होने वाली कमाई भी बढ़ना शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप sharechat से अपनी कमाई बड़ा सकते हैं.