2024 में Youtube Channel से पैसे कमाना
आजकल ऑनलाइन घर बैठे Youtube channel se paise kaise kamaye जाते हैं यह सब जानना चाहते हैं. यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका सबसे महत्वपूर्ण होता जा रहा हैं । आज दुनियाभर में लोग youtube की मदद से लाखों रूपया कमा रहे हैं । भारत में भी youtube ने कई लोगों की ज़िन्दगी बदल दी है । India में कई Youtuber ऐसे हैं जो महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं । लेकिन यह सभी लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई न कोई स्किल जरूर है वो अपने काम में पूरी तरह निपुण हैं । यह लोग मेहनत और लगन के साथ youtube पर अपना काम करते हैं ।
दोस्तों youtube कोई जादू या चमत्कार नहीं करता कि जैसे ही आपने यहाँ चैनल बनाया और आपके पास पैसे आने लगे, ऐसा बिल्कुल नहीं है । यहाँ आपको स्किल की जरूरत है मेहनत की जरूरत है और सबसे बड़ी बात आप में कुछ भी करने की लगन होनी चाहिए । अगर यह सब चीजें आपके पास हैं तो आप निशिचत यूट्यूब वीडियो से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए यहाँ हमने youtube पर चैनल बनाने से लेकर पैसे बैंक में आने तक, पूरे प्रोस्सेस को अच्छी तरह डिटेल्स में बताया है । तो इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप यूट्यूब वीडियो से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । और youtube पर एक बड़ा चैनल खड़ा कर सकते हैं ।
Youtube अन्य सोशल मीडिया की तरह एक विडियो प्लेटफार्म है; जहाँ आप अपनी विडियो अपलोड कर सकते हो जिसको देखकर लोग उस पर like, comment करते हैं और उस विडियो को अन्य लोगो के पास शेयर भी किया जा सकता है । Youtube 24 फरवरी 2005 को लांच किया गया था। यूट्यूब दुनिया भर में लगभग 80 भाषाओं में मौजूद है। आज youtube पर कई billions active users है । YouTube पर इतने अधिक Users होने के कारण लोग इनसे फायदा उठा रहे हैं जो आप भी ऐसा कर सकते हैं ।
Youtube से पैसे कमाने के लिए यहाँ कई महत्वपूर्ण और आसान तरीके बताये गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं । लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि youtube से पैसे कमाना आसान नहीं है क्योंकि शुरुआत में आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगी और धैर्य भी रखना पड़ेगा । अगर आपके पास powerful content बनाने का हुनर है तो आप लग जाओ और youtube से पैसे कमाओ ।
यूट्यूब से पैसे कामने के लिए जरूरी चीजें
- यहाँ पर आप अपना वो समय लगाये जिसमे आप फालतू की विडियो देखकर बर्वाद करते हैं । ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अपनी जॉब या आप जो भी काम कर रहे हैं उसे बिल्कुल भी छोड़ने की जरूरत नहीं है ।
- विडियो शूट करने के लिए एक बेहतरीन कैमरा अगर आप खरीद सकते हैं तो अच्छा है, अगर आपके मोबाइल में कैमरा बेहतर है तो आप शुरू में मोबाइल से ही काम चला सकते हैं ।
- विडियो की क्वालिटी और उसको आकर्षित बनाने के लिए विडियो को एडिटिंग करना जरूरी होता है । इसके लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी । अगर आप चाहे तो कुछ Editing App की मदद से यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं ।
- अच्छी स्पीड बाला इन्टरनेट कनेक्शन जिसके माध्यम से आप विडियो को अपने youtube channel पर अपलोड कर पाएंगे ।
- इंटरनेट पर एक अपना New Gmail account .
- इन्टरनेट पर एक Google Adsense account .
- एक किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट, जिसमे आप अपने पैसे ट्रान्सफर कर सकें ।
यूट्यूब चैनल चालू करने का सही तरीका
यहाँ सबसे पहले आप अपना यूट्यूब चैनल चालू करोगे । अगर आपके पास यूट्यूब चैनल नहीं है तो आप एक नया यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं । नया यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने chrome browser में email से signin करें ।
स्टेप 2. लैपटॉप या मोबाइल के डेस्कटॉप वर्जन में chrome browser ओपन करके उसके search war में https://www.youtube.com/account search करें ।
स्टेप 3. इसके बाद आपको create a new channel पर click करें ।
स्टेप 4. अपना channel name डाले फिर चेक बॉक्स पर click करके create पर click कीजिए ।
स्टेप 5. अब customize channel पर click करके आप अपने यूट्यूब चैनल की पूरी सेटिंग कर सकते हैं । इस तरह आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो चूका है । अब आप इस पर विडियो अपलोड करके के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
Youtube Channel से पैसे कमाने के तरीके
अगर आपको जानना है कि 2024 में Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन यहाँ हम आपको 10 आसान और सबसे बेहतरीन तरीके बताएँगे । जिनके माध्यम से आप यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये कमा सकते हैं ।
1. YouTube Channel को Monetize करके पैसे कैसे कमाए ?
यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Google Adsense में Sign Up करना होगा । जब आप Google Adsense में पूरी तरह अपना अकाउंट setup कर लेंगे फिर आपको अपना यूट्यूब चैनल, Adsense Account से connect करना होगा ।
लेकिन आपका adsense account तभी connect होगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 1 साल में 1000 से अधिक Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो चूका होगा यह youtube की शर्त है ।
अब आपकी यूट्यूब वीडियो पर Google Adsense की तरफ से जो Ads दिखाए जायेंगे उनका पैसा आपके Google Adsense account में आता रहेगा । जैसे ही आपके Adsense account में $100 पूरे हो जायेंगे तो आप आसानी से यह पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
2. Affiliate Marketing करके यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए?
आज Affiliate Marketing इंटरनेट पर आय का बहुत बड़ा जरिया बन चूका है । भारत में कई लोग Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमा रहे हैं । यह काम बहुत आसान है लेकिन आपके यूट्यूब चैनल पर बड़ी संख्या में subscriber होना चाहिए तभी आप Affiliate Marketing से अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। सिम्पली आपको किसी भी Affiliate Marketing website जैसे- Amazon, flipkart या अन्य कोई भी website जो एफिलिएट की सर्विस देती है । यह website विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विसेस सेल करती हैं । यहाँ से आप कोई भी प्रोडक्ट के बारे में अपनी यूट्यूब वीडियो में थोडा बहुत बीच बीच में बता दें और यहाँ से अपने मनपसंद प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक उठा कर अपनी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल दें ।
अब इस लिंक पर अगर कोई भी viewer click करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को buy करता है । तो आपको यह Affiliate website अच्छा कमीशन देती है और आप इस तरह यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से पैसे कमा सकते हैं ।
3. अपनी यूट्यूब वीडियो में Sponsored Content शामिल करके पैसे कमाना
आपने youtube पर यूट्यूब वीडियो देखते हुए कभी कभी किसी youtuber से सुना होगा कि “Sponsored by।।।xyz” यह xyz एक बहुत बड़ी कंपनी या ब्रांड होता है । यह कंपनी या ब्रांड वाले लोग अपने ब्रांड के प्रचार के लिए बड़े बड़े youtuber को ऑफर देते हैं ।
यहाँ आपको अच्छे ऑफर तभी मिलते हैं जब आपके यूट्यूब चैनल पर लगभग 50k से अधिक subscriber हो जाते हैं और आपकी यूट्यूब वीडियो पर लाखों की संख्या में views आने लगते हैं । तब आपके पास ऐसी कंपनी की तरफ से mail आने शुरू हो जायेंगे ।
4. YouTube Premium के तहत पैसे कैसे कमायें ?
आपने यूट्यूब वीडियो देखते समय देखा होगा कि विडियो देखते समय अक्सर विडियो पर Ads आ जाते हैं । लेकिन कुछ viewer इन Ads को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और इन अनचाह ads को स्टॉप करने के लिए वो लोग YouTube Premium subscription लेते हैं । जिसके उन्हें मंथली पैसे देने पड़ते हैं ।
अगर ऐसे viewer आपके चैनल पर आकर आपकी यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो ऐसे में यूट्यूब जो उनसे महीने का पैसा लेता है उसी का कुछ हिस्सा आपको देता है । यदि आपके वीडियो लोकप्रिय हैं और बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप YouTube प्रीमियम के माध्यम से पैसे कमाने के योग्य हो सकते हैं ।
5. Youtube पर Memberships से पैसे कैसे कमाए ?
Youtube पर Memberships के माध्यम से आप उन दर्शकों को विशेष कंटेंट और लाभ प्रदान कर सकते हैं जो आपके चैनल के सदस्य बनते हैं और मासिक शुल्क का भुगतान करते हैं। जैसे आप अगर youtube पर टीचिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको स्टूडेंट membership के द्वारा आपको मंथली पैसे देते हैं । और इस तरह आप Youtube पर मेम्बरशिप के तहत काफी रुपये कमा सकते हैं ।
6. YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए ?
जिस तरह आप यूट्यूब वीडियो से पैसे कमाते हैं उसी तरह अगर आप चाहे तो अपने उसी चैनल पर YouTube Shorts Video अपलोड करना शुरू कर दे । यह बहुत जल्दी वायरल होती हैं और इससे आपके subscriber भी बड़ते हैं । आप लोगों के लिए उनके प्रोडक्ट या किसी सर्विस का प्रचार अपने channel पर youtube shorts बना कर कर सकते हैं इसके लिए आपको यह लोग पैसे देंगे ।
7. YouTube पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कैसे कमाए ?
youtube पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल पोपुलर होना चाहिए । तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं । जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव जाते हैं तो वहां पर आप अपने viewer को कुछ ज्ञान दे रहे होते हैं । या फिर उनके सवालों के जवाव दे रहे होते हैं । ऐसे में धीरे धीरे आपकी लाइव स्ट्रीम पर बहुत सारे viewer इकट्ठे हो जाते हैं । जब यह viewer आपको लाइव स्ट्रीम के दौरान Super chat और Super Sticker सेंड करते हैं तो आपको इनका पैसा मिलता है । क्योंकि viewer यह Super chat और Super Sticker पैसों से ही खरीदते हैं ।
8. Youtube पर अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाना
अगर आप अपनी कोई सर्विस, eBook, कोर्स या website आदि बनाना या बेचना चाहते हैं तो आप Youtube पर वो भी आसानी से कर सकते हैं । इससे सम्बंधित विडियो बना कर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर डालना होगी । जिन लोगों को इन चीजों की जरूरत होगी वे आपसे सीधे संपर्क करेंगे और इस तरह आप बड़े आसानी से यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
9. Website और अन्य यूट्यूब चैनल को Promote करके पैसे कैसे कमाए ?
आप अपने Youtube Channel पर लोगों की website, blog या किसी के youtube channel का प्रचार कर सकते हैं । आपको ऐसे लोगों की website या channel के बारे में अपनी विडियो में कुछ बताना होगा कि यह website या channel किस तरह का content provide करते हैं और इनको recommend करना होता है । इसके लिए आपको नए Blogger या Youtuber से संपर्क करना होता है और उन्हें बताना होगा कि हम आपके लिए यह काम कर सकते हैं । और इसके लिए इतना रूपया लेंगे अगर यह लोग तैयार हो जाते हैं तो पहले आप इनसे पैसे प्राप्त कर ले और इनकी guideline के हिसाब से विडियो बना कर अपने channel पर अपलोड कर दीजिए ।
10. Referral & Earn App के जरिये Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
2024 में play store पर बहुत सारे app ऐसे हैं जिनमे signup करने के बाद अगर आप उस app को refer करके किसी और को install करवाते हो तो आपको उसके पैसे मिलते हैं । कई Youtuber अपने चैनल पर ऐसे app के बारे में डिटेल्स में बताते हैं और इनका लिंक विडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं । और इस तरह you tube से बहुत सारे पैसे कमाते हैं ।