मुझे पैसे कमाने है:- हम जानते हैं कि आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं. इसीलिए आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं. तो दोस्तों हमने यहाँ पर पैसा कमाने के पूरे 10 तरीके डिटेल्स में बताये हैं. जिनमे 5 ऑनलाइन तरीके बताये गए हैं . जिनमे आपको जो पसंद आये उसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पर 5 ऑफलाइन तरीके भी बताये गए हैं जिनमे से कोई भी काम करके आप पैसे कमा सकते हैं.
पैसे कमाने के 5 ऑनलाइन तरीके
आजकल आपको इंटरनेट पर पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके मिल जायेंगे. लेकिन यहाँ पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के रियल तरीके मिलेंगे. पैसे कमाने के 5 बेहतरीन ऑनलाइन तरीके निम्नलिखित हैं-
1: Website या ब्लॉग बनाकर
आप इंटरनेट पर अपनी खुद की website बनाकर उससे महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर जाकर एक अच्छी सी website बनाना होगी. अगर आप वर्डप्रेस के साथ बनाते हैं तो उसमे आपको domain और होस्टिंग का पैसा देना पड़ेगा. लेकिन अगर आप blogspot पर जाते हैं तो कोई पैसा नहीं देना है.
जब आपकी website बनकर रेडी हो जाती है फिर आपको प्रतिदिन उस पर आर्टिकल पोस्ट करना होते हैं.जब आपकी इस वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है तो आपको कोई भी ads network को अप्लाई कर देना है. जब आपकी site पर ads का approve मिल जाएगी फिर आपको पैसिव इनकम होने लग जाएगी.
2: Youtube chennal बनाकर
अगर आप एक YouTube channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं. तो यह भी आपके लिए एक पैसे कमाने का पैसिव तरीका होगा. वैसे आजकल YouTube पर कम्पटीशन तो बहुत है लेकिन फिर भी यहाँ पर काफी स्कोप है.
अगर आपके पास ऐसा कोई कंटेंट बनाने का विचार है जो लोगों को पसंद आएगा तो आप यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको YouTube पर अपना एक अच्छा सा चैनल बनाना होगा. जिस पर आपको रोजाना नयी नयी विडियो बनाकर अपलोड करना होंगी.
और जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और आपकी सभी विडियो पर एक वर्ष के अन्दर अन्दर 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है. फिर आप अपने you tube channel को monetize करवा कर उससे पैसे कमा सकते हैं.
3: फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाओ
अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी ऑनलाइन डिजिटल काम आता है. तो आप उसको फ्रीलांसिंग के तहत घर बैठे बैठे कर सकते हैं. आजकल फ्रीलांसिंग का काम बहुत तेजी से वृद्धि कर रहा है. क्योंकि इसमें आपको काम करने ना करने की पूरी आज़ादी होती है मतलब जितना काम करोगे उतना पैसा आप फ्रीलांसिंग से कमाओगे.
इसके लिए आपको fiverr या upwork जैसी websites पर जाकर अपना account setup करना होता है. वहां पर आपको आपकी स्किल के अनुसार ऑनलाइन काम करने के लिए मिल जाता है. यह website आपकी कमाई में से 20% कमीशन खुद लेती हैं और बाकी का पैसा आपको मिल जाता है.
4: App Install करके पैसे कमाओ
Play store पर कई ऐसी app हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं. यह app आपको विभिन्न प्रकार के काम करने का मौका देते हैं. जैसे ऑनलाइन सर्वे, watch video, captcha solve, माइक्रो टास्क जॉब आदि काम करने के लिए मिल जाते हैं.
दोस्तों मेरा अनुभव है कि आप उन्ही app पर काम करें जिस पर minimum payout limit कम से कम हो और जिस पर किसी प्रकार का कोई आपसे पैसा नहीं लिया जाये.
5: सोशल मीडिया से पैसे कमाओ
आज के दौर में हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करता है. फिर चाहे आप फेसबुक इस्तेमाल करते हो या Instagram. अगर आप किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और उस पर आपके हजारों की संख्या में followers हैं तो आप इनका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तों आप अपने फेसबुक और इन्स्टाग्राम के अलावा आप whatsapp से भी पैसे कमा सकते हैं. सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे- आप online selling करके पैसे कमा सकते हैं या फिर अपने सोशल मीडिया account से प्रचार करके भी पैसे कमा सकते हैं.
पैसे कमाने के 5 ऑफलाइन तरीके
दोस्तों यहाँ पर अब आप जानेंगे पैसे कमाने के 5 ऑफलाइन बेस्ट तरीके. अगर आपको पैसे कमाना है तो आप ऑफलाइन काम करके भी महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. ऑफलाइन काम करने के लिए आपको मेहनत करना पड़ती है और घर से बहार भी आना जाना लगा रहता है.
दोस्तों ऑफलाइन कोई भी काम या business शुरू करने के लिए उसमे लगाने के लिए थोड़ी बहुत पूंजी चाहिए होती है. पैसा कमाने के 5 ऑफलाइन तरीके निम्नलिखित हैं-
क्र.स. | आईडिया | लागत | कमाई |
1 | मुर्गी पालन | 1-2 लाख | 15-25 हजार |
2 | किराना स्टोर | 50,000 से 1 लाख | 10-20 हजार |
3 | तेल कोल्हू | 2-3 लाख | 25-50 हज़ार |
4 | सोलर आटा चक्की | 2-3 लाख | 20-30 हजार |
5 | होम डिलीवरी सर्विस | 10-20 हजार | 20-25 हजार |
1: मुर्गी पालन का व्यवसाय
एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारत में लगभग 50 लाख लोग मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. और इस व्यवसाय से अच्छी कमाई कर रहे हैं. यह काम शुरू करने के लिए आपको पहले इससे सम्बंधित ट्रेनिंग लेनी चाहिए. जैसे मुर्गी को कब और क्या खिलाना पिलाना है और उनके स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना है? उसके बाद आप यह काम शुरू कर सकते हैं.
2: किराना स्टोर
वर्तमान में लगभग 12 मिलियन से भी ज्यादा किराना स्टोर मौजूद हैं. लेकिन फिर भी लगातार इसमें वृद्धि हो रही है. क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता है. बस आपको सही जगह चुनना होती है जहाँ पर लोगों का आना जाना बना रहता है.
वहां पर आप लोगों की जरूरत के अनुसार सामान बेचने के लिए रख सकते हैं. यहाँ पर आप रोजमर्रा की चीजों को बेचते हैं जिसमें सभी प्रकार के खाने पीने से लेकर तमाम इस्तेमाल करने की चीजें उपलब्ध रहती हैं. जिन्हें बेचकर आप 15-20% तक मार्जिन कमा सकते हैं.
3: तेल पिराई का कोल्हू लगाकर
यह एक स्पेलर मशीन होती है जो सरसों आदि का तेल निकालने का काम करती है. आप इस मशीन को लगाकर सरसों का तेल निकालने का काम कर सकते हैं. इसके लिए आप किसानो से सरसों खरीद कर उसका तेल निकाल कर बेचते हैं और उसकी खल भी बेच सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप लोगों के लिए सरसों का तेल पेरने का काम कर सकते हैं जो आपको प्रति किलो के हिसाब से पैसे देते हैं.
4: सोलर आटा चक्की लगाकर
यह एक नया व्यवसाय है जिसमे आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता है. जिसमे बिजली का बिल भी नहीं आता है. इसमें आपको सोलर से चलने वाली आटा चक्की और सोलर पैनल खरीदना होते हैं. पूरा setup कम्पलीट होने के बाद आप आटा पीसने का काम शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय के लिए समय समय पर हमारी सरकार भी सब्सिडी देती रहती है. जिससे यह वयवसाय काफी सस्ते में भी तैयार हो जाता है.
5: होम डिलीवरी सर्विस
आजकल ऑनलाइन शोपिंग का काम तेजी से बड़ता जा रहा है. ऐसे में डिलीवरी बॉय का काम भी आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है. इसमें आपको कोरियर ऑफिस से सामान लेकर ग्राहक के घर तक पहुँचाना होता है. जिसका आपको पैसा मिलता है. आप एक दिन में जितने पार्शल की डिलीवरी कर सकते हैं उसी हिसाब से आपको इसमें पैसा मिलता है.
Conclusion
दोस्तों यहाँ पर बताये गए सभी काम ऐसे हैं जिसे करके लोग पैसे कमा रहे हैं. आप भी इनमे से जो काम पसंद आये उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर और उस काम को सीख कर अपने रिस्क पर कर सकते हैं. पैसे कमाने के लिए हर काम में मेहनत और लगन की जरूरत होती है.